CET New Registration 2024 : हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गयी है. जी हां, हरियाणा में ग्रुप सी ग्रुप डी के पदों की भर्तियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा CET होने जा रही है. आपको बता दे कि ग्रुप सी के पदों के लिए CET परीक्षा के पश्चात भी एक और परीक्षा होगी परंतु ग्रुप डी की भर्तिया केवल CET के मेरिट लिस्ट के हिसाब से की जाएगी. इससे पहले भी हरियाणा में यह परीक्षा कराई जा चुकी है और अब तक लगभग 24000 युवक इस परीक्षा के जरिए सरकारी नौकरी पा चुके हैं.
CET New Registration का आया आदेश
एक लंबे इंतजार के बाद हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने CET के परीक्षा पर अपना आदेश सुना दिया है और कोर्ट के आदेश के अनुसार अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET की परीक्षा कराने की तैयारी भी कर ली है और इसको 31 दिसंबर से पहले करने की तैयारी में है.
कब कर सकते हैं CET New Registration Date
अभी जो खबरें मिल रही है उसके अनुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC CET की परीक्षा जल्द ही करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नवंबर से ही शुरू हो जाएगी और नवंबर से ही सभी परीक्षार्थी फॉर्म भर सकेंगे. वहीं परीक्षा लगभग 25 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2024 के बीच हो सकती है.
Haryana HSSC CET 2024 Prelims Exam Pattern
Subject | Questions | Marks |
---|---|---|
General Knowledge + Computer | 15 (11+4) | 14.25 |
Reasoning | 15 | 14.25 |
Maths | 15 | 14.25 |
English | 15 | 14.25 |
Hindi | 15 | 14.25 |
Haryana GK | 25 | 23.75 |
Total | 100 | 95 |
CET New Registration फिर से मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स ?
आपको बता दे कि पहले जब CET की परीक्षा हुई थी तो उसमें सामाजिक और आर्थिक स्तर के आधार पर पांच नंबर अधिक दिए जाते थे, परंतु हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब यह नंबर नहीं दिए जाएंगे. अर्थात अब कोई भी अतिरिक्त नंबर किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी आधार पर नहीं दिए जाएंगे और अब सरकारी भर्तियां केवल CET की परीक्षा में प्राप्त अंकों के हिसाब से होंगे.
CET New Registration परीक्षा की तैयारी
परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको चार प्रमुख बातों को ध्यान में रखना है
1. किताबों का सही चुनाव
CET परीक्षा में आने वाले विषयों के अनुसार आपको किताबों का सही चुनाव करना होगा. मार्केट में भी इस परीक्षा के लिए बहुत सी किताबें आ रही है. आपको सही चुनाव करते हुए सही किताब पर खरीद कर उसे लगातार पढ़ना होगा.
2. समय प्रबंधन
परीक्षा में बस कम ही समय रह गया है तो इसके लिए आपको समय प्रबंधन की बहुत अधिक आवश्यकता होगी. इसमें आपको सभी विषय के लिए समय निकालना है और इससे जुड़े हुए प्रश्नों का अभ्यास रोज करना है.
3. नियमित अभ्यास
किसी भी एग्जाम में सफल होने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण उपाय है कि आपने जो भी पढ़ा है उसको बार-बार रिवाइज करते रहे. यदि आप बार- बार रिवाइज करते रहते हैं तो वह दिमाग में बैठ जाता है और परीक्षा में आप उसका जवाब अच्छे से लिख पाते है.
4. मॉक टेस्ट
Haryana CET Exam 2024 में अच्छा स्कोर करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप परीक्षा के पैटर्न को समझें और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं उसका रोज अभ्यास करें. इसके लिए आपको मॉक टेस्ट देना जरूरी है इसीलिए किसी भी मॉक टेस्ट सीरीज को आप ज्वाइन कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन पुराने वर्षों के पेपर भी आप अभ्यास कर सकते हैं.
CET New Registration 2024
- परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एचएसएससी की सरकारी वेबसाइट पर जाना है.
- वहां जाकर आपको ‘Apply for CET Haryana 2024’ पर क्लिक करना है.
- इसके तुरंत बाद आपको एक न्यू यूजर का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको जाकर CET New Registration करना है.
- इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा उसमें लिखी हुई सभी जानकारी को आपको भर देना है.
- इसकी पश्चात जो भी डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जा रहे हैं वह सभी डाक्यूमेंट्स को आपको वेबसाइट पर ही अपलोड कर देना है
- इसके पश्चात आपको ऑनलाइन ही फीस पेमेंट कर देनी है और फीस पेमेंट की रिसीप्ट ले लेनी है, साथ ही आवेदन की रिसिप्ट भी डाउनलोड कर लेना है.
Important Link
- Apply Online – Available Soon
- Source of Information
- Official Website
- Join WhatsApp Group
- Join Telegram Group
- Join Us On Facebook
- Join Our WhatsApp Channel
FAQ
What is the total number of post in ABC Vacancy 2024?
There are xxx number of posts in ABC Vacancy 2024.
What is the Last date to apply for ABC Vacancy 2024?
The last date to apply for ABC Vacancy 2024 is 222.