Haryana Jobs: हरियाणा के इस सरकारी विभाग में जल्द होगी हजारों पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Haryana Jobs | हरियाणा में बीते 14 सालों से वन विभाग में कोई नई भर्ती नहीं हुई है, वर्तमान में इस विभाग में 3809 पदों में से 2075 पद ऐसे हैं जो नियमित भर्ती न होने से खाली पड़े हैं. अगर बात की जाए वनरक्षकों की तो इसके 1547 पदों में से 1012 पद ऐसे हैं जो खाली पड़े हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर वन विभाग में कोई वनरक्षक भर्ती होता है तो उसके जिम्मे 10 से 15 गांव की देखभाल आती है.

Haryana Jobs हरियाणा के इस सरकारी विभाग में जल्द होगी हजारों पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

2004 में हुई थी अफसरों की भर्ती

वनरक्षकों का काम अवैध अतिक्रमण, कटान रोकना और वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना है. आखरी बार साल 2004 में हरियाणा वन सेवा के अधिकारियों की भर्ती हुई थी, वहीं साल 2010 में फारेस्ट रेंजरों की भर्ती हुई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए आर पी बलवान पूर्व वन संरक्षक (दक्षिण हरियाणा) ने बताया कि प्रदेश में वन विभाग में खाली पदों को लेकर यह स्थिति गंभीर हो चुकी है. इस बारे में प्रधान मुख्य वन संरक्षक से हर बार गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कुछ फायदा नहीं हो पाया. मेरे कार्यकाल के दौरान दक्षिण हरियाणा में 280 वनरक्षक कार्यरत थे. साल 2005 में मेरे रिटायरमेंट के समय सिर्फ 100 पद भरे थे. उसे समय के हिसाब से 60 से 70% पद खाली थे. आज भी वन विभाग में ऐसी ही कुछ स्थिति बरकरार है, इसका असर विभाग के कार्य प्रणाली पर भी पड़ता है.

पहले भर्तियां होती थी अलग तरीके से

वन विभाग में खाली पड़े पदों के बारे में जब इसी साल की शुरुआत में रिटायर हुए एक वरिष्ठ वन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब से 25 साल पहले भर्तियां अलग तरीके से होती थी. उस समय डीएफओ के पास यह पावर होती थी कि वह अपने हिसाब से गार्ड और जूनियर स्टाफ को रख सकते थे, लेकिन उसके बाद भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ और अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह भर्तियां आयोजित की जाती हैं. उन्होंने कहा बीते दो दशकों से वन विभाग में अफसर की भर्ती नहीं हुई, जिससे विभाग के समग्र कामकाज पर प्रभाव पड़ा है.

close