Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online: How to Apply

Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online | आपको बता दे कि चुनावी प्रचार के दौरान हरियाणा में बीजेपी सरकार ने हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना 2024 का वायदा किया था. इसके अनुसार बताया सरकार द्वारा चुनाव जीते जाने पर BPL परिवार की महिलाओं को 2100 रूपए हर महीने देने की घोषणा की थी. वादे के अनुसार अब 25 सितम्बर 2025 से 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं द्वारा Haryana Lado Lakshmi Yojana का फायदा उठाया जा सकता है. यह योजना केवल हरियाणा की BPL परिवार की महिलाओं के लिए होगा. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जो नीचे बताया गया है. 

Haryana Lado Lakshmi Yojana Apply Online

Name of the Scheme Haryana Lado Lakshmi Yojana (Announced) 2024
Launched By Government of Haryana
Announced By BJP (Bharatiya Janata Party)
Objective To provide financial support, empower women economically, reduce poverty, and to improve socio-economic status of women
Beneficiaries Women aged 18 years and above + Income below 1.40 लाख Annually 
Benefit Rs. 2,100 per month
Transfer Method Direct Benefit Transfer (DBT) to beneficiaries’ bank accounts
State Haryana
Launch Date 25.09.2025
Registration Start Date After election results on October 8, 2024
Derived From Existing Haryana Ladli Lakshmi Yojana
Mode of Application By Mobile App
Join WhatsApp Channel Haryana Jobs WhatsApp Channel
Join Telegram Group Haryana Jobs Telegram Group
Join WhatsApp Group Haryana Jobs WhatsApp Group 
 

क्या है Haryana Lado Lakshmi Yojana का उदेश्य –

इस योजना का मुख्य उदेश्य BPL परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह हर माह मिलने वाले इन पैसो से अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में अपना आर्थिक योगदान भी दे सके और उन्हें समाज मे आर्थिक आजादी मिल सके. महिलाएं इतनी सक्षम हो जाएं कि अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए वह आगे आकर अपना योगदान भी दे सके.

कौन कौन उठा सकता है Haryana Lado Lakshmi Yojana Benefit –

  • Haryana Lado Lakshmi Yojana के लिए हरियाणा का निवासी होना अत्यंत आवश्यक है.
  • केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाये ही इस योजना का फायदा ले सकती है.
  • आवेदक महिला के पास BPL कार्ड होना आवश्यक है.
  • सालाना आय 1.40 लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
  • कोई भी टैक्स देने वाली महिला इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
  • इस योजना के तहत तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी पात्र समझी जाएगी.
  • आवेदक महिला के घर में कोई भी आयकर दाता या वेतन भोगी नहीं होना चाहिए.

जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं

  • जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 1 लाख से अधिक हो। यह अभी फाइनल नहीं हुआ है आय की यह शर्त होगी।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 2000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • समाज कल्याण विभाग से कोई अन्य पेंशन में ले रही हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।

क्या- क्या मिलेंगे फायदे –

  • इस योजना में महिलाओ जो प्रति माह 2100/- रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे गरीबी रेखा से ऊपर आने मे उनको मदद मिलेगी.
  • जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी.
  • जिन महिलाओं के पास रहने और खाने तक के लिए पर्याप्त साधन नहीं है उन्हें भी इस योजना से काफी लाभ मिलेगा.
  • विधवा और तलाकशुदा महिलाएं जो इस योजना का लाभ उठाएंगी उन्हें समाज में सशक्त बनने में भी सहायता मिलेगी.

कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास यह डॉक्यूमेंट होने चाहिए –

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र।
  • बैंक खाता परिवार पहचान पत्र से लिंक होना चाहिए । DBT AADHAR Link.
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • विवाहित होने की स्थिति में सास व ससुर का आधार कार्ड चाहिए।

लाडो लक्ष्मी योजना हरयाणा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Haryana Lado Lakshmi Yojana Online

  • नीचे दिए गए लिंक से या गूगल प्ले स्टोर से लाडो लक्ष्मी ऐप्प को डाउनलोड करें.
  • Fill Enter Mobile No. →  Fill Aadhar Card → Send OTP → OTP Verified →Now Fill Application Form in Steps. 
  • अब आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें और फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अपने पास सेव करके रख ले.
  • संबंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन की डिटेल्स को जांचा जाएगा. सब कुछ सही पाए जाने पर आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा.

IMG 20250924 WA0019

IMG 20251003 WA0000

Note : लाडो लक्ष्मी योजना की गांव और शहर के वार्ड वाइज लिस्ट जारी कर दी गई है लिस्ट देखने के लिए आपको नजदीकी CSC सेण्टर पर जाना होगा जहां पर आपको लिस्ट मिलेगी।

Important Link