HSSC CET Group D Cut Off 2024: हरियाणा ग्रुप डी कट ऑफ 2024, इतने नंबर आए तो नौकरी पक्की

HSSC CET Group D Cut Off 2024 : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. NTA द्वारा इसी क्रम में 21 और 22 अक्टूबर को एचएसएससी सेट ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (HSSC CET Group D Exam 2024) का आयोजन किया था.

20231226 120654 min

Examination name HSSC CET Group D
Conducting Authority NTA
Type of exam Eligibility test
Posts Group D
State Haryana
Starting date of Application June 5, 2023
Closing date Of application June 26, 2023
Examination Date October 21,2023 and October 22, 2023
Admit card release date September 20, 2023
Age Limit 18 year – 42 years
Mode of Application online
Application fee General candidate: Rs. 500Sc & St : Rs. 250
Number of Vacancy 13536
hssc.gov.in CET Group D Result 2024 Date 12th January, 2024 (Out)
Examination Mode Offline OMR
Selection process Common Eligibility Test Socio-Economic criteria Document Verification
Result Check Click here

इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा HSSC CET Group D Exam Result को लेकर काफी इंतजार किया गया. आखिरकार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर एचएसएससी सेट ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड (HSSC CET Group D Score Card) उपलब्ध करवा दिया गया है.

Read This Also : चंडीगढ़ कोर्ट में निकली चपरासी के पदों पर बिना टेस्ट डायरेक्ट सरकारी नौकरी, आठवीं पास फटाफट करे आवेदन

Table of Contents

HSSC Group D Cut Off Marks 2024

एचएसएससी CET ग्रुप डी कट ऑफ National Testing Agency (NTA) द्वारा एचएसएससी सेट ग्रुप डी कट ऑफ मार्क्स (HSSC CET Group D Exam Cut Off Marks) तैयार किए जाएंगे. एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जब भी एचएसएससी CET Cut Off Marks जारी किए जाएंगे तो यह सूची अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी अनुसार कट ऑफ मार्क्स या उससे ज्यादा अंक लेने होंगे.

बता दे कि कई पैरामीटर के आधार पर HSSC CET Group D Exam Cut Off आधारित की जाएगी. इसमें पदों की संख्या, प्राप्त आवेदनों की संख्या, उपस्थित हुए छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई का स्तर और कितने छात्रों द्वारा ज्यादा अंक प्राप्त किए गए हैं, इन सब पर निर्भर करेगा. एचएसएससी द्वारा सेट ग्रुप डी रिजल्ट जारी करने के बाद इसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

Read This Also : चंडीगढ़ कोर्ट में निकली चपरासी के पदों पर बिना टेस्ट डायरेक्ट सरकारी नौकरी, आठवीं पास फटाफट करे आवेदन

हरियाणा CET ग्रुप डी कट ऑफ 2024

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CET Group D Result जारी करने के बाद CET Group D Cut Off भी जारी कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी कट ऑफ अंकों के अनुसार अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें ही अगली प्रक्रिया से गुजरना होगा. इन अभ्यर्थियों का उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा। उसके बाद जॉइनिंग दे दी जाएगी.

हालांकि अभी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आधिकारिक कट ऑफ (HSSC CET Group D Exam Official Cut Off) जारी नहीं की गई है, लेकिन आज हम आपको एचएसएससी सेट ग्रुप डी की अपेक्षित कट ऑफ की जानकारी दे रहे है.

Category Cut Off (Expected) (Out of 100)
General 75-77
OBC 70-72
EWS 67-69
SC 61-63
Ex-Serviceman 57-59

 

आपके इस कट ऑफ के बारे में क्या विचार हैं? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. साथ ही अपने अपने मार्क्स और केटेगरी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.

1 thought on “HSSC CET Group D Cut Off 2024: हरियाणा ग्रुप डी कट ऑफ 2024, इतने नंबर आए तो नौकरी पक्की”

Leave a Reply

close