CET Haryana News:- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी के पदों पर स्थाई भर्तियां की जा रही हैं। इसमें पहले CET Pre परीक्षा हो चुकी है तथा मुख्य फेस की परीक्षा होनी बाकी है। इसके अतिरिक्त HSSC द्वारा ग्रुप डी के पदों के लिए एक ही परीक्षा ली जाएगी. (ज्वाइन करें हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को)
3.59 लाख उम्मीदवार हुए हैं पास
ग्रुप सी के लिए पहली परीक्षा सीईटी है। जबकि जो उम्मीदवार पहली परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हीं के स्कोर के आधार पर दूसरी परीक्षा में उन्हें बुलाया जाएगा. एचएसएससी द्वारा पहली परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की चार गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि CET मुख्य परीक्षा के लिए 3.59 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सिर्फ चार गुना उम्मीदवारों को बुलाए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि CET को क्वालीफाइंग नेचर बनाया जाए ताकि सभी विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा देने का मौका मिले.
लगातार हो रहे हैं आंदोलन
इसी जद्दोजहद को लेकर बहुत से विद्यार्थी, शिक्षाविद् तथा विपक्षी दल भी आंदोलन कर रहे हैं. पिछले कई महीनों से आंदोलन किया जा रहा है. उपायुक्तों को ज्ञापन भी सौंपा गए हैं. मुख्यमंत्री, जिला विधायकों के संज्ञान में भी यह बात लाई गई है. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि CET को क्वालीफाइंग नेचर का बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि जो विद्यार्थी मेरिट स्थान पर होंगे उन्हें ही मुख्य परीक्षा को देने का मौका दिया जाएगा. फिलहाल जो भर्तियां CET आधार पर होने वाली हैं उनमें सीईटी स्कोर के आधार पर चार गुना उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बुलाया जा रहा है. कोई भी संशोधन अगर CET के लिए होता है तो वह नई भर्तियों पर लागू होगा.
आगामी सीईटी परीक्षा के लिए यह हो सकता है संशोधन
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी CET अधिसूचना में संशोधन हो सकते हैं. जिनमें पहला संशोधन मुख्य परीक्षा में 10 से 15 गुना उम्मीदवारों को मौका दिए जाने से संबंधित हो सकता है. यानी की पहली सीईटी परीक्षा में पास उम्मीदवारों के 10 से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा सकता है. फिलहाल यह क्राइटेरिया सिर्फ चार गुना अभ्यर्थियों के लिए ही है. दूसरा बड़ा बदलाव सामाजिक- आर्थिक मानदंड अंकों के आधार पर हो सकता है. यानी कि यह संभव है कि CET स्कोर सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार हो. मुख्य परीक्षा के बाद मेरिट बनाते समय सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जोड़ दिए जाएं या CET स्कोर में 5 अंकों को घटा दिया जाए.
संशोधन के बाद होगा ग्रुप सी के लिए सीईटी एग्जाम
संशोधनों के उपरांत ही सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि सीईटी परीक्षा का स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा। लेकिन यदि कोई विद्यार्थी अपने स्कोर को बढ़ाना चाहता है, तो उसे दोबारा से सीधी परीक्षा को देना होगा.